Ghaziabad news : शहर वासियों को बहुत जल्द वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुख्य मार्गों को धूल मुक्त करने की कार्य योजना तैयार की है। योजनानुसार अभियान भी छेड़ दिया है। नगर निगम के इस अभियान से शहर के लोगों को वायु प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिल सकेंंगी। जिसकी कमान खुद म्युनिसिपल कमिश्नर ने संभाली हुई है। रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन अधिक से अधिक मुख्य मार्गो को दिन व रात्रि में अभियान चलाकर कार्य कर धूल मुक्त किया जा रहा है। शहर के मार्गों को धूल मुक्त करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार को म्युनिसिपल कमिश्नर ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
Ghaziabad news :
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर रोड स्वीपिंग मशीन की मदद से धूल मुक्त किया जा रहा है। पांचो जोन में 9 रोड स्वीपिंग मशीन से कार्य किया जा रहा है। यह मशीन डिवाइडर के पास की धूल को सोख लेती है, साथ ही पानी का छिड़काव भी कर रही है। इस प्रक्रिया से धूल नहीं उड़ती है, आसानी से सड़कों से धूल को उठाया जा रहा है। सिटी जोन के अंतर्गत चौधरी मोड़ से भाटिया मोड़ तक पुराने बस अड्डे से मेरठ रोड तक और अंबेडकर रोड पर विशेष अभियान चलाकर धूल मुक्त किया गया।
Ghaziabad news :
वसुंधरा जोन के डाबर रोड से कौशांबी बस अड्डे तक, रामप्रस्था ग्रीन रोड पर, यूपी गेट रोड पर धूल मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई। मोहन नगर जोन के अंतर्गत अप्सरा बॉर्डर रोड, सीमापुरी बॉर्डर रोड, हिंडन एयरफोर्स रोड, मोहन नगर जीटी रोड पर अभियान चलाया गया। कवि नगर जोन के अंतर्गत पुराना बस अड्डे से लेकर डसना गेट रोड तक दोनों तरफ धूल मुक्त अभियान चलाया गया। विजयनगर जोन के मुख्य मार्गों पर रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा धूल मुक्त अभियान चलाया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।
Ghaziabad news :