मुंबई आतंकी हमलाः राणा से आज पूछे जाएंगे दस सवाल, एनआईए के अफसर तैयार

Mumbai terror attack: मुंबई आतंकी हमले यानी 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। राणा से जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ जारी है। आज यानी शनिवार को भी उससे घंटों के सवाल-जवाब होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दस सवाल पूछे जाएंगे तााकि कई अनसुलझे जवाब मिल सके। अब बताया जा रहा है कि एनआईए एक तय रणनीति के तहत उससे सवाल पूछ रही है, सिर्फ उन बिंदुओं पर रोशनी डालने को कहा जा रहा है जिससे मुंबई आतंकी हमले की पूरी क्रोनोलॉजी को समझा जा सके।
ये सवाल किये है तैयार
पहला सवाल- तहव्वुर राणा भारत कब आया था?
दूसरा सवाल- तहव्वुर राणा ने भारत में किस-किस से मुलाकात की?
तीसरा सवाल- डेविड हेडली से दोस्ती कैसे हुई, कब मिले पहले?
चैथा सवाल- स्लीपर सैल ने तहव्वुर राणा की कैसे मदद की?
पांचवा सवाल- पाकिस्तान में राणा का हैंडलर कौन है?
छठा सवाल- तहव्वुर को सारी फंडिंग कहां से मिल रही थी?
सातवां सवाल- राणा के बिजनेस पार्टनर कौन हैं?
आठवां सवाल- साजिद मीर भारत में मैच देखने क्यों आया?
नौवां सवाल- राणा के अलावा और किसे पाकिस्तान से फंड मिला?
दसवां सवाल- कौन-कौन से स्लीपर सैल अभी एक्टिव हैं?
सवाल पूछने को एनआईए ने तो पूरी तैयारी के बाद तहव्वुर राणा के सामने ये सारे सवाल दागे, लेकिन राणा खुद किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं दिखा। इसी वजह से जिस पूछताछ को शायद 10 घंटे तक चलना था, पहले ही दिन वो तीन घंटे में खत्म हो गई। राणा से जब भी सवाल पूछे गए वो सिर्फ बोलता रहा- मुझे कुछ याद नहीं आ रहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं।

 

यह भी पढ़ें: नोटिस पर नोटिस लेकिन नहीं मिला जवाब, अब टूटेगी बरौला में बनी ये अवैध इमारतें, कब्जाधारियों में हड़कंप

यहां से शेयर करें