Mumbai: NCP के नए अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी की शुक्रवार को मुंबई में बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश कर उनसे फैसला वापस लेने का अनुरोध किया। कमेटी के बाकी सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार विरोध के बाद शरद पवार भी कह चुके हैं कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, उन्हें वह मंजूर होगा। पार्टी कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद प्रफुल्ल पटेल मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर से बाहर आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में हुए फैसले की जानकारी दी।
यह भी पढ़े: Morena:इस वारदात ने दहला दिया दिलः एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
पटेल बोले कि शरद पवार जी ने हमें सूचना दिए बिना फैसला लिया। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग पर कमेटी ने उनका इस्तीफा खारिज कर दिया। हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की है। हमने उनसे अपील की है कि देश और पार्टी को आपकी जरूरत है। केवल एनसीपी ही नहीं, दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी यह गुजारिश की है कि शरद पवार अध्यक्ष बने रहें।
यह भी पढ़े: Noida प्राधिकरण अपना बकाया वसूली के लिए उठा रहा ये कदम, 113 फ्लैट सील
उन्होंने कहा कि शरद पवार जी का कद और उनका सम्मान अलग है। हम अभी नया अध्यक्ष नहीं चुन पाएंगे। हम चाहते हैं कि पवार साहब अपना कार्यकाल पूरा करें। दूसरे दलों के नेताओं ने भी पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी
पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। ऐलान के बाद से ही इस्तीफे का विरोध जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के ब्ड एमके स्टालिन ने भी गुरुवार को पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी।