modinagar news जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने शनिवार को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुलतानीमल मोदी कॉलेज को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के कार्यक्रम संयोजक विशाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के निदे्रश पर महाविद्यालय ने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां, प्रतियोगिताएं संगोष्ठियां एवं नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना रोवर्स रेंजर्स एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के साथ मिलकर किए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक कुमार अग्रवाल एवं आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर वंदना शर्मा ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी।