मुखर्जी नगर अग्निकांड: दो कोचिंग सेंटर संचालकों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली । मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर आग लगने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो कोचिंग सेंटर संचालकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। हालांकि दोनों को कोर्ट से जमानत भी मिल गई। घटना के बाद से सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही को लेकर पुलिस संचालकों से लगातार पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद शिवेश मिश्रा और श्याम सुंदर भाटी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह गिरफ्तारी 12 छात्रों व चार स्टाफ के लोगों से पूछताछ की बाद की थी।
कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय घायल हुए विद्यार्थियों में से एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। कश्मीरी गेट के नजदीक स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती छात्रा के सिर, हाथ, पैर में चोट लगी हुई है। आज भी वह डॉक्टरों की निगरानी में रही। इसके अलावा कुछ अन्य छात्र भी यहां डॉक्टरों की निगरानी में रहे जिन्हें देर रात तक छुट्टी दी जा सकती है।

यह भी पढ़े : मनी लॉन्ड्रिंग: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को फिलहाल राहत नहीं

वहीं, लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक छात्र ही भर्ती हैं। उसके पैर व हाथ में चोट है। वहीं, एक अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी एल शेरवाल ने बताया कि शुक्रवार को कुछ बच्चे ओपीडी में आए थे। सभी की हालत पहले से बेहतर है। वहीं अन्य डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को न्यू लाइफ सहित अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए लाए गए लगभग सभी बच्चे ठीक हैं।

यहां से शेयर करें