अवैध फार्म हाउस में चल रही थी मुजरा पार्टी पुलिस ने मारा छापा तो सामने आई ये घिनौनी हरकत ये लोग होते थे पार्टी में शामिल
1 min read

अवैध फार्म हाउस में चल रही थी मुजरा पार्टी पुलिस ने मारा छापा तो सामने आई ये घिनौनी हरकत ये लोग होते थे पार्टी में शामिल

नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में यमुना के डूब क्षेत्र सेक्टर 135 में बने अवैध फार्म हाउस में अवैध गतिविधि या चलने की हमेशा सूचनाएं मिलती है इस बार को पुलिस ने मुजरा पार्टी होते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया पुलिस एक एक कर यहाँ मौजूद युवक और युवतियों को गाड़ी में बैठ आती चली गयी पता चला की इनमें कई तो रशियन है। राजमहल फॉर्म हाउस में अवैध रूप से चल रही शराब और हुक्का पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर दो महिला समेत तेरह लोगों को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू, शराब की बोतलें बरामद की हैं। एक व्यक्ति पुलिस को मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश कर रही है। ऐसे पार्टियों मे हमेशा बड़े बड़े घरों के बच्चे पहुंचते है। जो पकड़े गए है उनमें कई हाई प्रोफाइल भी शामिल है।

यह भी पढ़े : Delhi News: दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में लगी आग

 

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान यहां से 7 हुक्के भिन्न-भिन्न प्रकार, 11 डिब्बे तम्बाकू जो भिन्न-भिन्न प्रकार का नशीले फ्लेवर के शराब बोतल यूपी मार्का भरी हुई, 6 बोतल दिल्ली व हरियाणा मार्का बरामद हुए है। फार्म हाउस के मालिक इस पार्टी के लिए कोई परमिशन नही ली थी ना ही पार्टी करने का कोई आवेदन दिया गया था। यह पार्टी अवैध रूप से चल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था कि अवैध रूप से एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आयोजकों ने बताया कि यह पार्टी एक गाने के लॉन्च के लिए की जा रही थी। लेकिन जांच के दौरान हमें काफी अनियमितताएं मिली और मौके से तेरह लोगों जिनमे दो महिलाएं भी शामिल है को हिरासत किया गया।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Elections: ओबीसी कमिशन को संवैधानिक अधिकार देने का काम मोदी जी ने कियाः राजनाथ सिंह

पकड़े गए लोगों की हुई ये पहचान
13 व्यक्तियो (11 पुरुष एवं 02 महिला) जिसमें 1.अमृत गुप्ता पुत्र लालचन्द गुप्ता निवासी असोला एक्सटेंसन थाना फतेहपुर बेरी नई दिल्ली उम्र 40 वर्ष, 2.कुशाल केशवानी पुत्र राजू केशवानी निवासी लुंकण गार्डन, विमान नगर थाना लोहेगांव जिला पूणे महाराष्ट्र वर्तमान पता राजमहल फार्म हाउस, सै0-135 नोएडा उम्र 38 वर्ष, 3.दलजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी गुरू रामदास नगर लक्ष्मीनगर थाना शकरपुर नई दिल्ली उम्र 39 वर्ष 4.रवि कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी सोम बाजार आदर्शनगर खोंडा कॉलोनी जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष, 5.आदित्य आनंद पुत्र अशोक कुमार आनंद निवासी ग्राउन्ड फ्लोर डीएलएफ फेस-2 गुरुग्राम हरियाणा उम्र 39 वर्ष 6.शुभम सिंह पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी नारायणा विलेज नई दिल्ली उम्र 28 वर्ष, 7.साहिल मसीह पुत्र सुलेमान निवासी चण्डीगढ़ उम्र 31 वर्ष, 8.रवि कुमार पुत्र रामपाल निवासी शिव अपार्टमेंट खानपुर गाँव साउथ दिल्ली उम्र 34 वर्ष 9.हरिदर्शन सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी जवाहर कॉलोनी थाना सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 37 वर्ष 10. रवि शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी जसोला गाँव थाना सरिता विहार नई दिल्ली उम्र 28 वर्ष, 11. मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राजपाल गुप्ता निवासी बडा चैक फतेहपुर बेरी नई दिल्ली उम्र 42 वर्ष एवं 02 महिलाओं को हिरासत में लिया गया।

यहां से शेयर करें