MP Ziaur Rahman Barq: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरन हुई हिंसा के मामले में दर्ज एफआईआर के बाद अब उसे रद्द करने की मांग को लेकर संभल सांसद हाईकोर्ट पहुंचे है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को चुनौती देते हुए उसे रद्द करने की मांग की है। संभल हिंसा मामले में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को रद्द कराने के लिए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में उन्होंने कहा है कि वह एक पढ़े लिखे और शिक्षित सांसद हैं। उन्हें आशंका है कि पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
ढाई हजार से अधिक लोगों को बनाया आरोपी
ब्ता दें कि इस मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शामिल हैं। सांसद पर आरोप है कि मस्जिद से भड़काऊ भाषण देने के बाद हिंसा भड़की थी और दंगे हुए थे। पुलिस सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ सबूत एकत्र कर रही है। हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले भी पुलिस सांसद को गिरफ्तार कर सकती है।