सांसद -विधायक ने तीर चला रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले में लगाई आग

 

श्रीराम मित्रमंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन स्थल रामलीला मैदान सेक्टर-62, सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 46 मेदान में दसवें दिन विजयदशमी पर्व का आयोजन किया गया। सेक्टर 62 में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा बाण चला कर रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों के साथ ही भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं महिला उत्पीड़न के पुतलों का दहन किया गया। श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मंच संचालन करते हुए सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि विजय दशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण को उसके गलत कृत्य की सजा भगवान श्रीराम ने दी एवं उसका वध कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हीसमाज व देश का भला हो सकता है। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है । इससे समाज को एक नई दिशा मिलती है। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग एवं अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी अतिथियों का सम्मान किया ।

 

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग,सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल,उपमुख्य संरक्षक राजकुमार गर्ग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता, चैधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, गौरव मेहरोत्रा, मनीष गोयल, आर के उप्रेती,गौरव गोयल,सुधीर पोरवाल, मनोज सिंघल,राजकुमार बंसल, गौरव चैधरी, संतोष त्रिपाठी, प्रवीण गोयल, अर्जुन अरोड़ा, रोहताश गोयल, बीना बाली, सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।

 

 

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा : सुरेन्द्र नागर
नोएडा के सेक्टर 46 में आयोजित रामलीला के तहत विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एनपी सिंह मौजूद थे।
दोनों ने कुंभकरण मेघनाथ और रावण के पुतलों का दहन किया। रावण का पुतला 65 फुट तथा कुंभकरण का पुतला 60 फीट और मेघनाथ का पुतला 55 फीट था।
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि दशहरा का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है। उन्होंने कहा कि रावण के गलत कार्यों की वजह से भगवान राम ने उन्हें मुक्ति दी। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अच्छाई के रास्ते पर चलकर देश व समाज का भला करना चाहिए। शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के माता- पिता भी रामलीला में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
रामलीला समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने रामलीला में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया और वहां मौजूद लोगों को रामलीला की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 32 वर्षों से रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले बना रहे मुरादाबाद निवासी सतीश कुमार ने इन पुतलो को बनाया था। रामलीला वाचक पंडित कृष्णा स्वामी ने रामलीला आयोजन समिति और रामलीला देखने वालों को भी बधाई दी।
कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल, कुमारी पूनम सिंह, राजेंद्र जैन ,संजय गोयल, आलोक गुप्ता, विकास बंसल ,अनुज गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, बलराज गोयल, अशोक गोयल, सुशील सिंगल, गिर्राज अग्रवाल, राधेश्याम गोयल ,प्रवीण बंसल, महावीर गोयल, डॉक्टर एसपी जैन, राजेंद्र भाटी, जगदीश भारद्वाज, दीपक बंसल आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “सांसद -विधायक ने तीर चला रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले में लगाई आग

Comments are closed.