गाजियाबाद के एचआरआईटी कॉलेज में 29 अगस्त को लगेगा सांसद रोजगार मेला

गाजियाबाद। एचआरआईटी कॉलेज में युवाओं को रोजगार देने के लिए लगेगा सांसद रोजगार मेला। यह जानकारी राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने दी । उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को लगने वाले सांसद रोजगार मेले में 5 हजार से अधिक बेराजगार युवाओ को देश की 150 नामी कम्पनियां उच्च पैकेज के साथ नौकरिया देगी।

MP Employment Fair:

सांसद रोजगार मेले में 150 कम्पनियां युवाओ को देगी नौकरी
मेरठ रोड स्थित एच आर आई टी कालिज कैम्पस 8 किमी स्टोन दिल्ली मेरठ रोड एनएच 58 मोरटा गाजियाबाद में 29 अगस्त को आयोजित होने वाले सांसद रोजगार मेले के लिए अब तक 150 कम्पनियो नें आने के लिए अपनी सहमती दी है। अपने काम के प्रति समर्पित एवं लगन रखने वाले युवाओ के लिए राज्य सभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल द्वारा अपने अथक प्रयासो द्वारा सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने की जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में लगभग 5 हजार से अधिक युवाओ के आने की सम्भावना है। एचआरआईटी कॉलेज रोजगार देने के लिए प्रतिवर्ष मेगा जोब फेयर का आयोजन करता आ रहा है। जिससे युवाओ को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। रोजगार मेले का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल द्वारा किया जायेगा । अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मोर्या द्वारा होगा।

रोजगार मेले मे भाग लेने वाली कम्पनियां

पेटीएम, एचडीएफसी, पारले एग्रो, डेन्सो, ईसीई लिमिटेड, एसीसी सीमेन्ट, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स आदि भाग लेगी। इसमें 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र बीकोम, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, होटल मैनेजमेन्ट, डिप्लोमा इन्जीनियरिंग, एलएलबी, डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा आदि पाठयक्रम के लिए युवा रोजगार के लिए भाग ले सकते है। राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस रोजगार मेले में गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में रहने वालो को प्राथमिकता दी जायेगी।

यहां से शेयर करें