नोएडा गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने युवाओं का आवाहन किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के संकल्प को पूरा करें तथा नशा छोड़ दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में बढ़ते हुए नशे के प्रति किए गए जागरूकता अभियान नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र नोएडा द्वारा नशा मुक्ति पदयात्रा का आयोजन अम्बेडकर विहार में किया गया जिसमें विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सांसद डॉ महेश शर्मा एवं रामशंकर कटेरिया उपस्थित रहे। इस मौके पर नशे के प्रति जागरूकता के लिए अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई ताकि हमारे नौजवान नशे से दूर रहे और विकसित भारत में अपना योगदान दे सकें।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नायब सैनी सेवा भाव से जनता के लिए कार्य कर रहे हैं : पंडित मोहन लाल कौशिक
इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा से कहते हैं कि नौजवान हमारे भारत की रीड है नौजवानों के भरोसे ही प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है। इसलिए उन्होंने अबकी बार हर घर तिरंगा अभियान के साथ नशा मुक्त भारत अभियान चलाकर देश के नौजवानों को नशा छोड़ने का आग्रह किया है। हम सभी की जिम्मेदारी है हम प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में उनके हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर संस्थान के संरक्षक गणेश जाटव, बालकराम प्रधान, अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महामंत्री सतपाल सिंह, सत्येंद्र सिरोही, उपाध्यक्ष जगत सिंह, अजय गौतम, रोहित चौधरी, प्रवेश जाटव, अनिल कुमार, विरेन्द्र कुमार एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।