ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन के सामने बुधवार दोपहर अचानक चलती केटीएम स्पोर्ट्स बाइक में आग लग गई। बाइक सवार दो छात्रों ने किसी तरह नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। हालांकि, बाइक पूरी तरह जल गई।
सेक्टर-142 थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जेवर का रहने वाला शोएब चौधरी नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। शोएब चौधरी बुधवार की दोपहर अपने दोस्त के साथ केटीएम स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर नोएडा से जेवर जा रहा था। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन के सामने अचानक उनकी चलती बाइक में आग लग गई। इसी बीच दोनों छात्रों ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने बाइक को पूरी तरह चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इस बीच आग से बाइक पूरी तरह जल गई। फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।