अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शोक परेड और जन-जागरूकता रैली

ghaziabad news  कमिश्नरेट गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में अमन शर्मा, उपनिदेशक फायर सर्विस मेरठ परिक्षेत्र की उपस्थिति तथा अन्य फायर स्टेशनों पर उपस्थित कर्मियों ने सुबह 8 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शोक परेड का आयोजन किया। इस स्मृति दिवस के साथ-साथ 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले ‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह’ का भी शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में सोमवार को 11 बजे फायर स्टेशन वैशाली गाजियाबाद से राजेश कुमार, पुलिस उपायुक्त नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद ने हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन वाहनों की एक जागरूकता रैली को रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य आमजन में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा अग्निकांडों की रोकथाम के उपायों से उन्हें अवगत कराना रहा।
रैली के दौरान अग्निशमन विभाग ने हाल ही में मुख्यालय अग्निशमन एवं आपात सेवा, उत्तर प्रदेश से प्राप्त अत्याधुनिक अग्निशमन एवं रेस्क्यू उपकरणों की प्रदर्शनी भी आयोजित की।
पुलिस उपायुक्त नगर ने उपकरणों का निरीक्षण किया एवं इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता को आग की विभीषिका एवं उससे बचाव के उपायों के प्रति सजग करना है। आंकड़ों के अनुसार, लगभग 80 प्रतिशत आग की घटनाएं जानकारी के अभाव एवं लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें रोका जा सकता है। अग्निशमन विभाग की रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए जनता के बीच जागरूकता फैलाएगी। सप्ताह भर चलने वाले अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारतों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट गाजियाबाद के साथ-साथ राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी, शेष नाथ यादव अग्निशमन अधिकारी कोतवाली, मूलचंद सिंह अग्निशमन द्वितीय अधिकारी वैशाली, गौरव कुमार अग्निशमन द्वितीय अधिकारी लोनी और अमित कुमार अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मोदीनगर मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें