ghaziabad news राजकीय कॉलेजों और संस्थानों में वैज्ञानिक उपकरणों की स्थापना को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूशन्स आॅफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी) ने भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह संस्थान भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आता है। इस समझौते के तहत आरकेजीआईटी के परिसर में एक स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु की गति और दिशा तथा वायुमंडलीय दबाव जैसे महत्वपूर्ण मौसम संबंधी मापदंडों को स्वत: रिकॉर्ड करेगा। यह डेटा न केवल मौसम विज्ञान अनुसंधान के लिए सहायक होगा, बल्कि विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान में भी वृद्धि करेगा। समझौते पर आरकेजीआईटी के निदेशक डॉ. बी. सी. शर्मा और आईआईटीएम पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शिवसाई अजीत दीक्षित (वैज्ञानिक-एफ) एवं डॉ. थारा प्रभाकरन (वैज्ञानिक -जी) ने हस्ताक्षर किए।
आरकेजी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने कहा कि यह समझौता न केवल आरकेजीआईटी की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि छात्रों को मौसम विज्ञान की उन्नत तकनीकों से सीधे जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा।
ghaziabad news

