इनरव्हील क्लब व गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स महाविद्यालय के बीच एमओयू

modinagar news गिन्नी देवी मोदी महाविद्यालय इको क्लब के अधिकारी डॉक्टर नूतन सिंह और डॉक्टर ऋषिका पांडे के साथ इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष आशा बंसल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मंगलवार को एक एमओयू साइन किया।
एमओयू में पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रम एवं अभियान चलाए जाएंगे। एमओयू के तहत मंगलवार को पहला काम बीज लड्डू बनाने का किया गया।
डॉ. नूतन सिंह डॉ. सरिता जैन क्लब अध्यक्ष आशा बंसल ने छात्राओं को बीज लड्डू बनाना व उसका महत्व समझाया । वह छात्राओं ने अपने बनाए हुए बीज लड्डू कॉलेज की प्राचार्या डॉ.पूनम शर्मा जी को भेंट किए ।
इस मौके पर गरिमा, कनिका शर्मा, कोमल, शालू, खुशबू ,लक्ष्मी, चंचल, मिलन, खांसा ,तनु ,नगमा , मेघा व गरिमा मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें