Motorola Smartphone Deal: मोटोरोला दे रहा सबसे सस्‍ता फोन, 20 हजार रू. वाला 10 हजार में

Motorola Smartphone Deal: नई दिल्ली। आज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल का आखिरी दिन है। 10 हजार से कम में स्मार्टफोन की खरीदारी का मौका बार-बार नहीं मिलने वाला है। फ्लिपकार्ट और अमेजन से आज सस्ती खरीदारी का आखिरी दिन है। ऐसे में बजट स्मार्टफोन को लेकर मोटोरोला की ओर से सस्ती डील ऑफर की जा रही है।

Motorola Smartphone Deal:

मोटोरोला अपने दो स्मार्टफोन को 10 हजार से कम में खरीदने का मौका दे रहा है। जी हां, मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से स्मार्टफोन की नई कीमत की जानकारी दी है।

दरअसल, 10 हजार से कम में आप moto g32 और moto e13 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। moto g32 की कीमत की बात करें तो इस फोन की खरीदारी 8999 रुपये में कर सकते हैं। वहीं moto e13 स्मार्टफोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6749 रुपये में खरीद सकते हैं।

कहां से कर सकते हैं इन स्मार्टफोन की खरीदारी
moto e13 इन स्मार्टफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। दरअसल, moto e13 स्मार्टफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से 5999 रुपये में कर सकते हैं।
इस कीमत पर फोन का 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। मालूम हो कि मोटोरोला ने 28 सितंबर को ही moto e13 को स्काई ब्लू कलर में लॉन्च किया है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जैसी खूबियों के साथ7 हजार से कम में खरीद सकते हैं।
moto g32 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो फोन को फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

हालांकि, फोन की खरीदारी बैंक कार्ड के साथ करते हैं तो ICICI Bank Credit Card, Axis Bank और Citi Credit Card के साथ 1000 रुपये की बचत की जा सकती है। बता दें, बैंक ऑफर के लिए कार्ड से मिनिमम 5000 रुपये की खरीदारी करना जरूरी होगा।

Motorola Smartphone Deal:

यहां से शेयर करें