बुद्ध सर्किट में होने जा रही मोटोजीपी रेसः युवाओं में बढ़ा क्रेज हाथों हाथ बिक रहे टिकट, 2 लाख के टिकट लेने को करना होंगे ये
Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस वे पर बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में देश की पहली आयोजित मोटर ग्रैंड प्रिक्स बाइक रेस यानी मोटोजीपी के लिए युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। जैसे ही रेस को देखने के लिए इसके टिकट की बिक्री ऑनलाइन की गई तो हाथों-हाथ 35000 टिकट बिक गए। यह रेस 22 से 24 सितंबर तक होगी और एक तिहाई से अधिक टिकट बिक चुके हैं। यह सभी टिकट अलग-अलग श्रेणी के हैं।
यह भी पढ़े : दिल्लीः रात में एसी चलाकर सोते है तो ढीली करनी होगी जेब
टिकट की अलग-अलग श्रेणी है जिसमें ₹800 ₹40000 तक के टिकट है। इतना ही नही सबसे मंहेगा टिकट दो लाख का है। मोटोजीपी रेस के प्रमोटर पुष्कर श्रीवास्तव कहते हैं कि रेस देखने के लिए 6 श्रेणी के टिकट रखे गए हैं। स्टेडर्ड के हिसाब से टिकट के दाम रखे गए हैं। आयोजकों को पहले लग रहा था कि महंगे टिकट है नहीं बिक पाएंगे, लेकिन टिकट ऑनलाइन खोलते ही धड़ाधड़ बुकिंग शुरू हो गई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ₹40000 वाले टिकट एक ही दिन में 1800 बिके हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द से जल्द और टिकट भी बिकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को नजदीक से भेज देखनी है उसके लिए ₹2 लाख का टिकट रखा गया है। यह सभी टिकट ऑनलाइन बुक माय शो पर हैं, लेकिन ₹2 लाख वाला टिकट ई-मेल से स्वीकृति आने के बाद ही मिलेगा।