Motherson Sumi Company: महिलाओं को आत्म सुरक्षा के बताए गुर

नोएडा । अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने  सेक्टर-85 स्थित मदरसन सुमी (Motherson Sumi Company) में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कंपनी में कार्य करने वाली महिलाओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया।  एडीसीपी महिला सुरक्षा ने मिशन शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 300 काम काजी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए निर्भीक होकर आत्मसम्मान के साथ रहने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े : Noida:ये ऐसा गिरोह है जो नोट दिखाकर थमा देता था कागज की गड्डी

साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा (ADCP Women Security) ने महिलाओं को अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने और अपनी प्रत्येक समस्या को अपने परिवार के लोगों से शेयर करने के लिये प्रेरित किया गया और किसी अनजान वीडियो कॉल को रिसीव न करें। अपने बच्चों के साथ समय बिताने और उनसे छोटी छोटी बातों के बारे में जानकारी लेते रहे। किसी भी प्रकार की अभद्रता, भेदभाव या यौन उत्पीडन को चुपचाप न सहने और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वुमेन पावर लाइन-1090 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।  पुलिस आप की हर संभव मदद करेगी।
इस मौके पर एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर वर्णिका सिंह, मदरसन सुमी के एचआर मैनेजर  संजीव अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें