ट्रक के रौंदने से बाइक सवार सास व बहू की मौत, पति घायल

Firozabad/ Shikohabad news : एनएच टू स्थित ग्राम जरेला के पास हाईवे पर रिश्तेदार ( पत्नी के भाई ) के अंतिम संस्कार से वापस लौटकर फिरोजाबाद जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति व उसकी मां हादसे का शिकार हो गई । हादसे में सास तथा बहू की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया । पुलिस ने सास, बहू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Firozabad/ Shikohabad news :

जानकारी के मुताबिक रमाशंकर निवासी खंजापुर थाना रसूलपुर के साले मनोज की मृत्यु हो गई थी, तो रमाशंकर अपनी पत्नी अनिता (30 साल ), मां राजकुमारी (55 साल ) को बाइक से लेकर अपनी ससुराल पचावली जिला इटावा गया था। अंतिम संस्कार क्रिया के बाद युवक अपनी मां व पत्नी को लेकर वापस अपने घर आ रहा था। जब युवक की बाइक थाना सिरसागंज क्षेत्र के जरेला के पास पहुंची ही थी तो मार्ग में एक मृत श्वान ( कुत्ता ) पड़ा था। बाइक उसके ऊपर चढ़कर असंतुलित होकर पलट गई । इसी दौरान पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक के नीचे तीनो बाइक सवार आ गए । हादसे में बाइक सवार दम्पति व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए । इधर हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद भेज दिया । जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अनीता व राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया । वही गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया।

Firozabad/ Shikohabad news :

इस बारे में शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि हादसे में सास बहू की मौत हुई है, जबकि महिला का पति घायल है। घायल अपने साले के अंतिम संस्कार से वापस आ रहा था । शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है ।
Firozabad/ Shikohabad news :

ये भी पढे : 9वी के छात्र को बोरा ओढ़ाकर बेरहमी से पिटा गया

यहां से शेयर करें