shikohabad news : 25 अक्टूबर को बोझिया के पास से एक दिव्यांग मासूम बच्ची राधा का शव खाली प्लॉट में भरे पानी से बरामद होने के मामले में पुलिस ने मृतक बच्ची की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बच्ची के पिता ने देखभाल करने में असर्थता के चलते उसे जिंदा ही पानी में फेंककर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी पिता विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को बच्ची राधा की मां रेखा उसे मैनपुरी चौराहे पर छोड़कर फरार हो गई थी। पुलिस ने बच्ची के परिजनों को बोझिया में खोजकर उन्हें सौप दिया था। बच्ची के दिव्यांग होने के चलते बच्ची की देखभाल में पिता को दिक्कत हो रही थी। इसलिए 25 अक्टूबर को राधा को पानी से भरे खाली प्लॉट में फैक दिया था जिससे बच्ची की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। उक्त मामले में बच्ची के पिता को जेल भेज दिया। जबकि पुलिस को बच्ची की मां की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता रेखा देवी पुत्री देशराज निवासी नगला खेरी मौजा कुढीना थाना सिरसागंज को सुभाष तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।
shikohabad news :