डेंगू से अब तक 12 से अधिक मरीजों की मौत
1 min read

डेंगू से अब तक 12 से अधिक मरीजों की मौत

जनपद में 1200 के पार पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा, बरते सावधानी
Ghaziabad news :  जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1200 से पार पहुंच गया है। डेंगू और बुखार की वजह से 12 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में पूरा सीजन खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर बिना रिपोर्ट पॉजिटिव आए, फेफड़ों में संक्रमण के पीछे डेंगू का कौन सा स्ट्रेन काम कर रहा है।
सर्दी का मौसम शुरू होते ही डेंगू बुखार खत्म होने लगता है। लेकिन डेंगू संक्रमण के दौरान देखने को मिला है कि मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण है और डेंगू रिपोर्ट निगेटिव है। कई मरीजों में प्लेटलेट्स घातक स्तर तक कम होने के बावजूद डेंगू संक्रमण निगेटिव मिला है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि डेंगू के वैरिएंट में बदलाव आया है या फिर कोई और संक्रमण भी हो सकता है। वास्तविकता क्या है इसके लिए मरीजों के रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए पूणे भेजे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजकर सैंपल पुणे भेजने के लिए अनुमति मांगने के लिए पत्र लिखा है।

Ghaziabad news :

डेन-2 स्ट्रेन की हुई थी पुष्टि
दो महीने पहले गाजियाबाद से जिनोम सीक्वेंसिंग के 50 सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। रैंडम जांच में डेंगू के डेन-2 स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी। यहीं स्ट्रेन नोएडा में भी फैल रहा है। इस स्ट्रेन में मरीज के मल्टी आर्गन फेलियर होता है और मरीज की मौत हो रही है। लेकिन कुछ मरीजों में यह भी देखने को मिला है कि केवल प्लेटलेट्स घातक स्तर तक कम होने और मरीज को इंटरनल ब्लीडिंग होने पर ही फेफड़ों का इंफेक्शन होने की आशंका रहती है। ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ रही है कि डेंगू का कोई नया वैरिएंट या फिर किसी और तरह का संक्रमण को नहीं फैल रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि डेंगू मरीजों के रेंडम तौर पर 50 मरीजों के सैंपल लेकर पुणे लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने पर सही स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। फिलहाल सभी अस्पतालों में डॉक्टरों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें