Moradabad: 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि के साथ मुरादाबाद में आंकड़ा पहुंचा 115
1 min read

Moradabad: 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि के साथ मुरादाबाद में आंकड़ा पहुंचा 115

मुरादाबाद। मुरादाबाद में दिन प्रतिदिन डेंगू का प्रकोप अपने पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार रात्रि को आई जांच रिपोर्ट में 9 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 115 हो गई है। सितंबर में हर दिन डेंगू के नए मामले मिल रहे हैं। जिले में डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में तीन साल का मासूम भी शामिल है। इसके साथ ही महानगर के जिला अस्पताल परिसर का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर, 38 वर्षीया महिला, तीन साल का मासूम, 11 साल का किशोर शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र के छजलैट का पांच वर्षीय मासूम, कुंदरकी डींगरपुर की 47 वर्षीया महिला, अगवानपुर की 50 वर्षीया महिला भी शामिल है।

Dengue News:

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार रात्रि तक नौ नए डेंगू के मरीज मिले हैं। प्रभावित जगहों पर नगर निगम, नगर पंचायत के माध्यम से फागिंग, जिला मलेरिया अधिकारी को एंटी लार्वा का छिड़काव और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया है।

यहां से शेयर करें