Moradabad News: हाईवे पर बस का इंजार कर रहे परिवार को गन्ना समिति के चेयरमैन की गाड़ी ने कुचला

Moradabad News: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पाकबड़ा थाने के सामने बस का इंतजार कर रहे काशीपुर निवासी फुरकान (31) उसकी पत्नी सीमा (30) और उनकी दो बेटियों रिम्शा (5) और इफत (3) को असमोली गन्ना समिति के चेयरमैन मोहित चैधरी की बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया है। इस दर्दनाक हादसे में चारों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बोलेरो सर्विस रोड पर खड़े गैस सिलिंडर लदे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चेयरमैन की मां सुनीता देवी और चालक देवेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार की मौके पर ही मौत
बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाला फुरकान, उसकी पत्नी और बेटियां रामपुर जनपद के गंज थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी थे। फुरकान केरल में मजदूरी करता था। 18 दिन पहले ही फुरकान केरल से अपने घर आया था। उसे फिर से केरल वापस जाना था। दो दिन पहले फुरकान बेटे अबूजर को घर छोड़कर पत्नी और दोनों बेटियां को साथ लेकर अपनी ससुराल पाकबड़ा के रतनपुर कलां गांव गया था। मंगलवार की दोपहर को फुरकान अपनी पत्नी और बेटियां को लेकर घर लौट रहा था। दोपहर करीब दो बजे पाकबड़ा थाने के सामने चारों बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दंपती और दो बेटियों को टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में फुरकान की दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। फुरकान और उसकी पत्नी सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई। इनके अलावा बोलेरो चालक देवेंद्र मिश्रा निवासी सीतामढ़ी बिहार और कार सवार सुनीता देवी निवासी कपासी थाना डिडौली जनपद अमरोहा घायल हो गई। पुलिस ने घायल दंपती फुरकान और सीमा को टीएमयू में भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सुनीता और देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सुनीता को रेफर कर दिया गया। सुनीता असमोली गन्ना समिति के चेयरमैन की मां हैं। वह ड्राइवर देवेंद्र के साथ बोलेरो से अपने पोते और पोती को लेने स्कूल जा रही थीं। हादसे की सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। एसएसपी सतपाल ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि बोलेरो सवार महिला समेत दो लोग घायल हैं।

 

यह भी पढ़े : लखनऊ कूच के ऐलान के बाद कांग्रेसियों को किया जा रहा हाउस अरेस्ट, आंखे खुलते ही पहुंची पुलिस

यहां से शेयर करें