Moradabad News : गन्ने का भुगतान पाकर किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
-
मुरादाबाद में हुआ गन्ने का बकाया 11 करोड़ रुपये का भुगतान, किसान बोले-अब मनेगी दिवाली
Moradabad News : मुरादाबाद। जिला प्रशासन के दबाव देने पर दो चीनी मिलों ने सितंबर माह में किसानों का बकाया करीब 11 करोड़ रुपये भुगतान किया है। लेकिन अभी भी 52 करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है। अक्टूबर में चीनी मिल प्रबंधन ने बकाया देने के लिए कहा है।
Moradabad News :
जिले में बेलवाड़ा, बिलारी, अगवानपुर और रानी नांगल सहित चार चीनी मिलें हैं। पेराई सत्र की समाप्ति के गन्ने का पूरा भुगतान कर दिया, लेकिन दो अन्य मिलों ने ऐसा नहीं किया।
Breaking News: RBI ने L&T Finance पर लगाया 2.5 करोड़ का जुर्माना
जिला गन्ना अधिकारी राम किशन के अनुसार सितंबर माह में बिलारी चीनी मिल ने चार करोड़ 64 लाख रुपये और बेलवाला ने छह करोड़ 25 लाख रुपये का भुगतान किया है। अभी भी बेलवाड़ा चीनी मिल पर करीब 16 करोड़ रुपये और बिलारी पर 36 करोड़ से अधिक रुपये बकाया है। भाकियू अराजनैतिक संगठन ने गन्ने का पूरा भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं, गन्ना विभाग के अनुसार अगवानपुर चीनी के पेराई की संभावित तिथि 28 अक्टूबर है। इसी प्रकार रानी नांगल ने 30 अक्टूबर, बेलवाड़ा चीनी मिल ने 31 अक्टूबर और बिलारी चीनी मिल ने पांच नवंबर को पेराई करने की योजना तैयार की है। गन्ने की स्थिति को देखते हुए तिथियों में बदलाव होगा। बेलवाड़ा चीनी मिल की तिथि बदलने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- एमटेन क्रिकेट एकेडमी ने एक विकेट से जीता रोमांचक मैच
Moradabad News :