मुरादाबाद: हाउसिंग सोसाइटी में बदमाशों ने की भाजपा नेता की हत्या

मुरादाबाद की प्रतिभा हाउसिंग सोसाइटी में बदमाशों ने घुस कर भाजपा नेता अनुज चैधरी की हत्या कर दी। ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि भाजपा नेता सोसाइटी में टहल रहे थे, तभी बाइक सवार 3 बदमाश आए और हमलावर बाइक पर बैठे-बैठे अनुज के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अनुज नीचे गिर गए। साथ में टहल रहा दोस्त उन्हें उठाने की कोशिश करता है, तभी हमलावरों की बाइक यू-टर्न लेकर रुक जाती है। हमलावर एक-एक करके अनुज के सिर, कंधे और पेट में 3 और गोलियां मारते हैं। एक हमलावर पुनीत पर भी फायर करता है। 25 सेकेंड में वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर उसी बाइक से भाग जाते हैं। घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है।

यह भी पढ़े : यूपी के 13 जिले है जहां होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

 

सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए। एसएसपी ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्याकांड में असमोली की भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर चैधरी और उनके बेटे अनिकेत चैधरी को नामजद किया गया है। एफआईआर में केजीके पीजी कॉलेज के क्लर्क भवालपुर निवासी अमित कुमार और पुष्पेंद्र का भी नाम है।

यहां से शेयर करें