Moradabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद दौरे पर खराब मौसम की वजह से 2 घंटे देरी से पहुंचे। निकाय चुनाव के जनसंपर्क अभियान के तहत रामलीला ग्राउंड में उन्होंने जनसभा को संबोधत किया। सीएम योगी ने कहा मुरादाबाद आज देश के एक्सपोर्ट का एक हब बन चुका है। आज पीतल नगरी स्मार्ट सिटी बन गई है।उन्होंने कहा, ’आज मुरादाबाद पहले से काफी बदल चुका है, एक साथ कई उपाधियां मुरादाबाद के साथ जुड़ चुकी हैं। पहले पीतल नगरी थी, यहां पीतल का बड़ा कारोबार होता रहा, लेकिन वो बंदी की कगार पर था। आज पीतल नगरी फिर से अपने पुराने वैभव को प्राप्त कर चुकी है।
पीएम ने मुरादाबाद की कलाकृति जर्मनी के चांसलर को दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर को जो अद्भुत कलाकृति भेंट की, वह मुरादाबाद की ही बनी हुई थी। वैश्विक स्तर पर मुरादाबाद का प्रोडक्ट छाता हुआ दिख रहा है। सीएम योगी को 45 मिनट का भाषण देना था, लेकिन उन्होंने 20 मिनट में ही संबोधन खत्म किया।
मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय स्वीकृत हो चुका है। 2017 के पहले मुरादाबाद के फ्लाई ओवर अधूरे थे, उनका कार्य पूरा किया गया। कोयले की भठ्ठियों के कारोबारियों को परेशान किया जाता था तो हमने पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराए। मुरादाबाद के शिल्पकार दिलशाद हुसैन को पीतल नक्काशी के लिए भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है।
अपने भाषण के दौरान बोले सीएम
रंगदारी न फिरौती
अब यूपी नहीं है किसी की बपौती
भाई-बहन की जोड़ी हो या बुआ-बबुआ की जोड़ी
इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था
मालूम हो कि मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी हैं। उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए सीएम योगी मुरादाबाद पहुंचे। हालांकि बारिश की वजह से उनका राजकीय विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर लैंड कराना पड़ा। वो वहां से हेलिकॉप्टर से मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड पहुंचे। करीब 2 घंटे प्रोग्राम लेट प्रोग्राम शुरू हो सका है। मंच पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी मौजूद हैं।