ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सीडीओ ने एसआरजी के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की आगामी कार्य योजना बनाने, पीएम श्री स्कूल कार्य, डीबीटी प्रक्रिया में बाधक सीडड बैंक खाता को पोस्ट आॅफिस खाता खुलवाने का कैंप लगाकर नियमित समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संपर्क फाउंडेशन की तरफ से दिए गए डिवाइस का सभी विद्यालयों में प्रयोग होने तथा डिफाल्टर विद्यालयों से स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया, निपुण भारत अभियान, एमडीएम, डीटीएफ / बीटीएफ टीम के निरीक्षण, अभ्युदया योजना के तहत हुए निर्माण को हैंडओवर कराने पर संतोष व्यक्त किया गया, अपार आईडी तथा फैमिली आईडी को प्राथमिकता के आधार पर बनवाने के लिए विचार विमर्श किया।
सीडीओ ने विद्यालयों में उपस्तिथि को बेहतर करने, स्पॉट एसेसमेंट को शत प्रतिशत पूर्ण करने, सहयोगात्मक पर्यवेक्षक की वैलिड विजिट करने, प्रतिमाह शिक्षकों को सभी बच्चों का निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन करने, शिक्षको के निपुण संवाद ऐप को नियमित प्रयोग करने, मेगा पीटीएम को और बेहतर तरीके से करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर डायट उपप्राचार्या ज्योति दीक्षित, बीएसए ओपी यादव, माध्यमिक शिक्षा से डीसी पवन भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, इशक लाल, विश्वजीत राठी, डीसी रुचि त्यागी, अरविंद शर्मा, टिंकू कंसल, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीत त्यागी, देवांकुर, सभी एआरपी सुनील कुमार मौजूद रहे।
ghaziabad news