modinagar news गोविंदपुरी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अध्यक्ष देवव्रत धामा के नेतृत्व में रविवार को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर समाजवादी पार्टी विधानसभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभासद प्रदीप शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप जाटव, सालीम तोमर व निवाड़ी के नगर अध्यक्ष अजय पंडित ने वर्तमान के माहौल और स्किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों और व्यापारियो पर हो रहे उत्पीड़न पर प्रकाश डाला और वर्तमान सरकार को देश के लिए अत्यंत हानिकारक और राष्ट्र विरोधी करार दिया गया।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से विधानसभा अध्यक्ष मंजीत नेहरा व कृष्ण रुहेला प्रदेश सचिव व पूर्व नगर अध्यक्ष शोएब मलिक ने भी भाजपा सरकार को घेरा और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
इस मौके पर विधानसभा कमेटी के उपाध्यक्षअभिषेक खन्ना, राजेश जाटव, सचिन जाटव(बी डी सी), सचिवगण रिजवान कस्सार, फारुख मलिक, युसूफ, अकरम अली, आशीष त्यागी, अजय सैन, सुमित गुर्जर व सहरी तोमर, नगर महासचिव निवाड़ी अमित त्यागी, मुनीश बिशोखर, दीपक चौधरी, प्रिंस त्यागी, वरुण चौधरी, इरफान विजयनगर, शानू, नासिर,दानिश मौजूद रहे।