Noida News: आज कल लोगो में मनपसंद नंबर लेने का क्रेज बेहद देखा जा रहा है। महंगी महंगी गाड़ियों पर अपनी पसंद का नंबर लगा कर लोग शान से चलते हैं। यही कारण है की फैंसी नंबरों पर पैसे की बरसात हो रही है। इस सीरीज में सात नंबरों पर लाख रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई है। यूपी 16 ईपी सीरीज के 0001 नंबर के लिए बोली लगाने वालों का क्रजे देखने को मिल रहा है। इस सीरीज सात और नंबर ऐसे हैं जिनपर एक लाख या उससे अधिक रकम बोली लगाई है। 7007 नंबर के 1.77 लाख रुपये की बोली लगाई । इस नंबर के लिए चार दावेदार -सामने हैं। सोमवार को बोली का अंतिम दिन है।
अधिक बोली लगाकर पीछे हट जाते है लोग
बता दे कि कई बार अधिक बोली लगाकर लोग पीछे हट जाते हैं। दरअसल इस ने भी कई लोग गेम करते हैं। सबसे ज्यादा बोली लगा देते हैं, लेकिन फिर पीछे हट जाते हैं। सेकंड हाईएस्ट बोली लगाने वाले को नंबर मिल जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि एआरटीओ विभाग को सीधे सीधे चूना लगा रहे।