Money In Car: दिल्ली। साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से जुड़ी टीम ने शनिवार शाम बीएमडब्ल्यू कार से दो करोड़ रुपये बरामद किए। इस मामले में दो युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बरामद रकम के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। रकम कार के अंदर शराब की पेटी में रखी हुई थी। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
अफसरों ने बताया कि 4 बजे सूचना मिली कि कालकाजी मंदिर की ओर से होते एक बीएमडब्ल्यू में सवार होकर दो युवक फरीदाबाद की ओर जा रहे है। इस कार में भारी मात्रा में रुपये हैं।
Read Also: Murder: ग्रेटर नोएडा से अपहृत बच्चे का बुलंदशहर में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
इसके बाद आयकर विभाग की टीम पुलिस के साथ ओखला फेज-दो में वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार आती दिखाई दी तो उसे रोका गया। कार की तलाशी में शराब की पेटी से दो करोड़ रुपये बरामद किए गए। कार सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर ओखला औद्योगिक थाना पर लाया गया जहां देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार एक बिल्डर की है। दोनों युवक बिल्डर के यहां काम करते हैं। युवक रुपये लेकर गुरुग्राम के बिल्डर के यहां जा रहे थे। फिलहाल बिल्डर से पूछताछ की तैयारी चल रही है।