मोहम्मद सिराज ने कुछ ही घंटो में किया खेल खत्म…

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023जीता। भारत ने श्रीलंका को 50 रन से मात देते हुए जल्द 51 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी कर कुल 6 विकेट निकाल कर एक ही ओवर में चार शिकार किए।

श्रीलंका ने 15.2 और भारत ने 6.1 ओवर बल्लेबाजी की। हर कोई चाहता था की मुकाबला कड़ा हो लेकिन वही सीराज ने श्रीलंका की कमर तोड़ने का काम किया। शाहरूख खान कि फिल्म जवान ने सभी फिल्म को पछाड़ कर 725 करोड़ रूपेय कल्ब पहुंचाया है। इन दोनों की परफो़मैन्स से यह बात तो साफ है के अब्बुल केवल पंचर ही नहीं लगाता बल्कि विश्व रिकोड़ भी बना सकता है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/arvinder-singh-lovely-became-the-president-of-delhi-pradesh-congress-committee-this-is-how-the-joining-ceremony-took-place/

यहां से शेयर करें