Modinagar News: ठेकेदार की लापरवाही झेल रहे आम नागरिक,लगा रहे घटिया सामग्री

Modinagar News। नगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि दस माह से निर्माण कार्य चल रहा है और शिकायत करने पर ठेकेदार अभद्र व्यवहार करता है।

यह भी पढ़े : BJP ने शुरू किया अनूसूचित बस्तियों में संपर्क अभियान का शुभारंभ

कॉलोनी के दर्जनों निवासियों का कहना है कि कृष्णाकुंज कॉलोनी में गली नम्बर 8 व 9 में23 नवंबर 2022 से इंटरलाकिग टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार की काम की शिथिलता के चलते नौ माह बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा रोड़ी के स्थान पर मिट्टी डाल रहा है। मिट्टी डालने के कारण कॉलोनी में कीचड़ हो गया है। कीचड़ होने से आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आठ माह से कॉलोनी के लोग को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत ठेकेदार से की जाती है तो वह अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करता है। कॉलोनी के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द इंटरलॉकिग टाइल्स लगवाने की मांग की।
उपजिलाधिकाीरी संतोष राय ने अधिशासी अधिकारी से मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पद्रर्शन करेंगे। इस मौके पर रोहित शर्मा, गौरव त्यागी, किरनपाल सिंह, ओमपाल सिंह व अशोक सहित आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें