लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों का सीध असर शेयर मार्केट पर देखने को मिला है। अब लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। आज यानी गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। वीकली एक्सपायरी के दिन सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 400.42 (0.53ः) अंकों की बढ़त के साथ 74,744.30 के स्तर पर जबकि निफ्टी 122.31 (0.54ः) अंक मजबूत होकर 22,742.65 के स्तर पर कारोबार कर करता दिखा।शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.41 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 696.46 अंक उछलकर 75,078.70 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 179.15 अंक की बढ़त के साथ 22,799.50 अंक पर पहुंच गया।
यदि आपका पैसे शेयर मार्केट में लगा है और आप काफी नुकसान में है तो आप को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। कुछ दिन का इंतजार करे और फिर अपने खरीदे गए शेयर बेच दे।