मोदी कॉलेज के छात्रों ने मानक लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग

modinagar news  डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद ने प्रथम मानक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो के नीरज ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्थाएं है। यह सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करता है।
उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य जोखिम को कम करता है निर्यात एवं आयात विकल्पों को प्रोत्साहित करता है। इसके लिए उत्पादों पर गुणवत्ता मापन मार्क दिए जाते हैं जैसे हॉलमार्क आभूषणों की गुणवत्ता प्रमाण के लिए इको मार्क पर्यावरण अनुकूल मानकों को पूरा करने एगमार्क खाद्य वस्तु की शुद्धता को सुनिश्चित करने में ट्रेडमार्क आपसी सेवा उत्पाद या व्यवसाय को एक विशेष पहचान देता है।
आईएसआई मार्क यह प्रमाणित करता है कि भारत की राष्ट्रीय मानक निकाय की कोई उत्पाद भारतीय मानक के अनुरूप है।
रिसोर्स पर्सन ने बताया कि जब कोई कंपनी स्विच बनती है तो भारतीय मानक ब्यूरो उनको मानक प्रदान करता है उसे मानक के तहत जब कोई स्विच बनाते हैं तो उसमें सभी अप्लायंसेज काम करते हैं इसके बाद उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मानक बनाने के लिए सभी नियमों से अवगत कराया और फिर उन्हें अलग-अलग मानक बनाने के लिए जैसे इलेक्ट्रिक बल्ब इलेक्ट्रिक डॉग स्मार्ट पेन हेलमेट ,प्रेस आदि सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग मानक बनाने के लिए लिखित परीक्षा कराई सभी विद्यार्थियों ने मानक के सभी नियमों को अपनाते हुए लिखित परीक्षा दी। परीक्षा में तनुज सिंह और गोविंद कोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर1000 , 1000 धनराशि व मोमेंटो प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार में कार्तिक औरसुरज ने 750 750 की धनराशि व मोमेंटो प्राप्त कर सम्मान प्राप्त किया तृतीय पुरस्कार में सुमित विक्रांत ने 500 500 की धनराशि व मोमेंटो तो प्राप्त कर सम्मान प्राप्त किया।

modinagar news

यहां से शेयर करें