Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, देखें कौन-कौन बनेंगे मंत्री
1 min read

Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, देखें कौन-कौन बनेंगे मंत्री

Modi Cabinet Minister List: नरेंद्र मोदी आज शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उससे पहले अपने आवास पर अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट आ गई है। हालांकि ये संभावनाओं की लिस्ट है। इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकती है। मोदी कैबिनेट के कुल 43 नेताओं को राष्ट्रपति भवन से फोन कर मंत्री बनने की जानकारी दी गई। इन नेताओं में मोदी सरकार 2.0 में में शामिल अधिकांश मंत्रियों के नाम हैं।

Modi Cabinet Minister List:

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आज शाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी केंद्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है यह संख्या कुल 43 हो जाएगी। वहीं अकेले भाजपा की संख्या 33 हो जाएगी। बिहार की बात करें तो यहां से जेडीयू खाते से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया जाएगा। इनके अलावा बीजेपी से गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय जैसे नाम शामिल हैं। दोनों ही पहले भी मंत्री रह चुके हैं। लोजपा से चिराग पासवान और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) से जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल है।

Modi Cabinet Minister List:

अब तक किन नेताओं को फोन कर मंत्री बनने की जानकारी दी गईः-

सांसद पार्टी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
चिराग पासवान एलजेपी
एचडी कुमारास्वामी जेडीएस
सर्वानंद सोलोवाल बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
चंद्रशेखर पेमासनी टीडीपी
राम मोहन नायडू टीडीपी
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
प्रताप राव जाधव जेडीयू
के. अन्नामलाई बीजेपी
अमित शाह बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
एमएल खट्टर बीजेपी
चंद्रशेखर चौधरी आजसू
जयंत चौधरी आरएलडी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
कमलजीत सेहरावत बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
रामदाव आठवले आरपीआई
जीतनराम मांझी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा
गिरिराज सिंह बीजेपी
बंदी संजय बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
शोभा करांदलाजे बीजेपी
हर्ष महलोत्रा बीजेपी
एस जयशंकर बीजेपी

उधर जेडीयू के रामनाथ ठाकुर ने कहा, ‘मुझे आज सुबह करीब 8:35 बजे फोन आया और नड्डा जी ने मुझे चाय पार्टी के बारे में बताया. उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण भी भेजा है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कोई पसंदीदा मंत्रालय नहीं है. वे जो भी देंगे, मैं ले लूंगा.’

Modi Cabinet Minister List:

यहां से शेयर करें