नगरायुक्त ने कहा जनवरी में हिंडन शमशान घाट पर लगेंगे कम धुएं वाले उच्च तकनीकी दाह संस्कार संयंत्र
ghaziabad news नगर आयुक्त ने हिंडन नदी के समीप स्थित शमशान घाट के जीर्णोद्धार करने तथा कम धुआं देने वाले आधुनिक दाह संस्कार संयंत्र स्थापित करने का कार्य जनवरी में प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। शमशान घाट पर 40 से अधिक प्लेटफॉर्म बने हुए हैं जिनमें एक बार में 400 से 500 क्विंटल लकड़ियों के माध्यम से अंतिम संस्कार किए जाते हैं। जिसमें कुछ सुधार करते हुए गाजियाबाद नगर निगम तीन आधुनिक तकनीकी के दाह संस्कार संयंत्र लगाएगा, जिनके माध्यम से हिंदू धर्म की सभी क्रियाएं भी पूर्ण रूप से हो सकेंगे, दाह संस्कार के समय लकड़ी की कम खपत होगी तथा धुआ भी कम होगा, दो संयंत्र सीएनजी के होंगे तथा एक गाय के गोबर की लकड़ी का होगा। जिनको वास्तु को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जाएगा, गाय के गोबर की बनी लकड़ी के साथ-साथ केवल 100 क्विंटल लकड़ी ही इस्तेमाल की आवश्यकता रहेगी।
मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शमशान घाट पर अन्य प्लेटफार्म की भी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। ग्रीनरी को बढ़ाया जाएगा, अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले आगंतुकों की बैठने के लिए उचित व्यवस्था भी की जाएगी। हाल भी बनाया जाएगा, लगभग साढे तीन करोड़ की लागत से कार्य कराया जाएगा। इसके लिए टीम ने सभी प्लानिंग पूर्ण कर ली गई है जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए है।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा मौजूद रहे।
ghaziabad news