Modern School: विधायक पंकज सिंह ने बढ़ाए छात्रों के हौसलें
1 min read

Modern School: विधायक पंकज सिंह ने बढ़ाए छात्रों के हौसलें

 

7 से 10 दिसंबर तक सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 के 4 दिवसीय जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी मॉडर्न स्कूल सेक्टर 11 में की गई। इस अवसर पर 86 विद्यालयों के लगभग 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसका आज समापन हो गया। जिसमें नोएडा और देहरादून क्षेत्र (बुदायू,बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर,गौतम बुद्ध नगर ,गाजियाबाद, हापुड़,जेपीनगर,अमरोहा, मेरठ,मुरादाबाद,मुज्फरनगर,रामपुर,सहारनपुर, संभल और शामली, देहरादून,हरिद्वार) के प्रतिभागी थे। उदघाटन समारोह 8 दिसंबर को आयोजित किया गया था समापन समारोह 10 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि कुंदन लाल सिंह (सी.बी.एस.ई के सहायक सचिव) मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह (नोएडा के विधायक), विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्रा (अमर उजाला के संपादक) और राजेश सहाय (हाई रैंक बिजनेस स्कूल के चेयरमैन) उपस्थित रहे। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मुकाबलों के नोएडा तथा देहरादून क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विभिन्न प्रतिभागी जुडोकाओं को सम्मानित करने के लिए पदक समारोह आयोजित किया गया।

मॉडर्न स्कूल के उदघाटन तथा समापन समारोह में एस.के.जैन, निदेशक सौरभ जैन, प्रबंधक श्री तरुण जैन , प्राचार्य डॉ नीरज अवस्थी सहित मॉडर्न स्कूल नोएडा के स्टाफ ,विद्यार्थी तथा 86 विद्यालयों के लगभग 850 प्रतिभागी भी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक पंकज सिंह ने छात्रों के हौसलें भी बढाए। उन्हेांने छात्रों को सम्मानित किया। वहीं मॉर्डन स्कूल के छात्राओ ने मनोरंजन करने के लिए उड़ीसा राज्य की एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में सबसे योग्य छात्रों और विद्यालयों को पुरस्कार दिए गए । छात्राओ की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी डीएवी देहरादून के छात्रो ने जीती। छात्र ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी मैपल्स एकेडमी के प्रतिभागियों ने जीती सइस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

यहां से शेयर करें