गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल में आधुनिक सुविधाएं, जानिए कैसे करेगा काम

Noida Police Media Cell Working: उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को साईबर अपराधियों से निपटने के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी सशक्त बनाया जा रहा है। अखबारों में और टीवी न्यूज चैनलों पर क्या खबरें चल रही है, इस पर नजर रखने के लिए गौतम बुद्ध नगर में मीडिया सेल कि स्थापना कर दी गई है। काफी यूपी के काफी जिलों में मीडिया सेल कागजों में है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस मीडिया सेल को बनाया गया।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने यूपी शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस मुख्यालय सूरजपुर में मीडिया सेल के नये आधुनिक कार्यालय का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण करने के बाद मीडिया बंधुओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि नवनिर्मित मीडिया सेल अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है जिसके माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार बंधुओं के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए उनके साथ जनपद से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारियां तुरंत साझा की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस अधिकारियों का वर्जन भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे सभी को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

यह भी पढ़ें: felling trees: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के रिज इलाके में पेड़ों की अवैध कटाई पर नाराजगी जताई

 

गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए 24 घंटे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मॉनिटरिंग की जाती है। सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को अवगत करते हुए जल्द से जल्द उसका निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है व जरूरी सहायता प्रदान की जाती है।

अफवाह फैलाने वालों की खैर नही
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने, गलत जानकारियां साझा करने या शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर भी कड़ी नजर रखते हुए तुरंत ऐसा करने वाले व्यक्तियों को रोका जाता है एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है जिससे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की शांति व्यवस्था बनी रहे। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन किए जाने वाले गुड वर्क, तरह-तरह की एडवाइजरी, अलर्ट व उचित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर का लोकार्पण किया गया।’
ये अफसर रहे मौजूद
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिव हरि मीना, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, तीनो जोन के डीसीपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Delhi News: मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा, शनिवार से समान्य हो जाएगी जलापूर्तिः आतिशी

 

यहां से शेयर करें