जिला अस्पताल में खुला आधुनिक ब्लड बैंक, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ
1 min read

जिला अस्पताल में खुला आधुनिक ब्लड बैंक, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

जिला प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने आज सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में पहुंच ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के नेता और जिलाधिकारी मनीष वर्मा भी मौजूद रहे। उसके अलावा सीएमओ व अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़े : पुलिस लाइन में कमिश्नर ने लगाएं पौधे, सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ वृक्ष लगाना

 

मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि यह ब्लड बैंक नहीं अत्याधुनिक मशीनों से लैस है, और आने वाले दिन में इसको और आधुनिक टेक्नालॉजी के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक यूनिट ब्लड देता है तो उसे चार लोगों को चढ़ाया जा सकता है। रक्तदान करना एक महादान है और इससे लोगों की जान बचाई जा सकती ह,ै इसलिए मेरा आवान है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें स्वस्थ रहें और दूसरे लोगों की जान बचाई वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में ब्लड बैंक बहुत है। लेकिन आधुनिक मशीनों से लैस यही ब्लड बैंक है जहां तुरंत जांच भी होगी और ब्लड प्यूरीफायर भी हो सकता है।

यहां से शेयर करें