नोएडा । सेक्टर-122 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने प्राधिकरण अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने प्राधिकरण को ओर से सेक्टर में मोबाइल टावर की स्वीकृति देने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर में चौथा मोबाइल टावर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डा. उमेश शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारी बिना आरडब्ल्यूए की जानकारी के मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दे रहे हैं। प्राधिकरण के सभी विभागों का रवैया एक जैसा है। आरडब्ल्यूए के सहमति और असहमति जाने बिना प्राधिकरण अधिकारी आदेश जारी कर रहे हैं। सेक्टर में तीन मोबाइल टावर लग चुके हैं। अब चौथा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। इस पर हमें आपत्ति है।
यह भी पढ़े : प्राधिकरण के सीईओ ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, दिया ये आश्वासन