Noida News: थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मोबाइल चोरी करने में माहिर हैं पुलिस रेन के कब्जे से चोरी के मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए हैं तापमान दरअसल ये गिरोह पलक झपकते ही मोबाइल उड़ा देता था पुलिस को इनकी तलाश काफी समय से थी अब जाकर सफलता हाथ लगी पुलिस से मिली जानकारी के थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.राकेश पत्रु रवि हल्दर 2.सोनू बिश्वास पुत्र सुरजीत बिश्वास को थाना क्षेत्र के बंगाली मार्किट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध चाकू व अभियुक्त सोनू बिश्वास के कब्जे से FIR No -196\2024 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी का मोबाइल फोन वीवो बरामद किया गया है। ये दोनों किसी भी वक्त राह चलते लोगों का मोबाइल फ़ोन चोरी करने में माहिर हैं यदि आपने मोबाइल इधर उधर कुछ सेकंडों के लिए भी रखा तो यह उसको चोरी कर लेते थे पुलिस इनसे पूछ्ताछ कर रही है की अब तक इन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है