New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) ने मोबाइल फोन चोरी और छीना-झपटी की वारदातों में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जय भगवान उर्फ़ कालू उर्फ़ काले (35), निवासी भलस्वा डेयरी, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 31 महंगे चोरी व छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने स्वरूप नगर क्षेत्र में निगरानी शुरू की। तकनीकी और मैनुअल इनपुट की मदद से आरोपी को स्वरूप नगर, बुराड़ी रोड से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि जय भगवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोबाइल फोन चोरी और छीना-झपटी की वारदातों में सक्रिय था। वह चोरी के फोन अपने किराए के मकान में जमा कर रखता और फिर अवैध चैनलों से बेच देता था। अब तक बरामद फोनों में से पांच की पहचान अलग-अलग एफ़आईआर से हो चुकी है, जबकि शेष की जांच जारी है।
आरोपी पहले से ही दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और छीना-झपटी के सात मामलों में वांछित है। पुलिस अब उसके साथियों और चोरी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
New Delhi news

