noida news : थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक मोबाइल फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल फोन चोर को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर ,घटना का सफल अनावरण किया। पकड़े गए चोर के पास से कुल तीन चोरी के मोबाइल फोन एवं घटनाओं में प्रयोग की जा रही बाइक बरामद की है।
थाना सेक्टर 113 के थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने वादी की सूचना पर मोबाइल फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 112 चौराहे के पास से शातिर मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने पकड़े गए , मोबाइल फोन चोर का नाम विकास पुत्र सोनू बताया। उसके पास से विभिन्न जगहों से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन तथा घटनाओं में प्रयोग की जा रही एक बाइक बरामद की है।