SP Office/Dadri News: आगामी वर्ष होने वाले विधान परिषद सदस्य चुनाव (स्नातक और शिक्षक) को लेकर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने की।
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक वोट बनवाने और जनसंपर्क मजबूत करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर स्नातक प्रत्याशी एडवोकेट परमेंद्र भाटी और शिक्षक प्रत्याशी डॉ. नितिन तोमर का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पार्टी समर्थकों को जोड़ने और चुनाव में जीत सुनि›ित करने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें। स्नातक प्रत्याशी परमेंद्र भाटी ने कार्यकतार्ओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जनसंपर्क और वोट बनवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। शिक्षक प्रत्याशी डॉ. नितिन तोमर ने कहा कि शिक्षक का योगदान देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण है, इसलिए शिक्षक एमएलसी चुनाव अति महत्वपूर्ण है। बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवöा प्रदीप भाटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

