विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में आनंद कुमार (मुख्य अभियंता, बस्ती क्षेत्र), कर्मवीर सिंह (अधीक्षण अभियंता, बस्ती वृत्त), आशीष भारद्वाज (अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-1) सहित विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंतागण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अधूरी एवं अपूर्ण पाई गई। इस पर विधायक ने मुख्य अभियंता को दो पत्र देकर निर्देशित किया कि भविष्य में मेरे विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी सूचनाएं पूर्ण एवं सटीक रूप से प्रस्तुत की जाएं। ताकि विकास कार्यों की वास्तविक प्रगति का आकलन समय-समय पर किया जा सके।
यह भी पढ़ें: दिल छू लेगा शोहरतगढ के विधायक का जनता के प्रति संदेश

