Greater Noida News । सेक्टर ईटा वन, जीटा वन डेल्टा थ्री के निवासियों को बड़ी सौगात मिल गई है। इन तीनों सेक्टरों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कराया गया है। बृहस्पतिवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने इसका शुभारंभ किया। विधायक ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सेक्टरवासियों के लिए कम्युनिटी सेंटर की बहुत आवश्यकता थी।
इससे सेक्टरवासियों की बड़ी जरूरत पूरी हो गई है। उनको शादी- समारोह के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि सेक्टरवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। प्राधिकरण इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी कहा कि प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत हैं। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल पांच के वरिष्ठ प्रबंधक रतिक ने बताया कि सेक्टर ईटा वन, जीटा वन और डेल्टा थ्री में लगभग 6.56 करोड़ रुपये की लागत से तीनों कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण कराया है। इनमें कॉमन हॉल, लाइब्रेरी, आॅफिस, महिला-पुरुष शौचालय, पार्किंग आदि सुविधाएं विकसित की गई हैं। कम्युनिटी सेंटरों के शुभारंभ के मौके पर बृजपाल राठी, दीपक भाटी, आदेश भड़ाना, अंकित भाटी, डॉ राजेश शर्मा, दिगपाल सिंह, तेज शर्मा, कंवर सिंह पवार, चौधरी योगेंद्र व अन्य निवासीगण और वर्क सर्किल-5 तथा विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: युवराज की मौत प्राधिकरण व प्रशासन की नाकामी का नतीजा : बीसी प्रधान

