ghaziabad news जिला प्रशासन ने शुक्रवार को हिन्दी भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन किया। सदर विधायक संजीव शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों की शहादत को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए लाखों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आज हमारा कर्तव्य है कि हम अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं।
समारोह में छात्राओं ने एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, एनसीसी, पीएसी, पुलिस बल सहित सभी अधिकारियों और अतिथियों को राखी बांधकर भाईचारे और सम्मान का संदेश गया।
इससे पूर्व समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने एकाग्र होकर सुना। इसके बाद श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नए भारत का चेहरा, गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वंदे मातरम गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने समारोह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव व मंच संचालन डॉ. पूनम शर्मा ने किया गया।
ghaziabad news

