Noida News: नोएडा विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश पंकज सिंह ने रविवार को नोएडा की विभिन्न सोसाइटियों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान जनता ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई।
इन सोसाइटी का किया दौरा
इस दौरान पंकज सिंह ने गार्डेनिया ग्लोरी सेक्टर 46, सुप्रीम टावर सेक्टर 99, प्रतीक एडिफिस सेक्टर 107, एटीएस वन हेमलेट सेक्टर 104, जे पी विशटाउन सेक्टर 128, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सेक्टर 93, पाश्र्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93, पाश्र्वनाथ सृष्टि सेक्टर 93 तथा ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 में स्थानीय नागरिकों से संवाद किया।
जनसंवाद के दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसुनवाई को ही सुशासन का आधार मानती है और नागरिकों की भागीदारी से ही विकास कार्यों को गति मिलती है। नोएडा में आधारभूत ढांचे, यातायात, स्वच्छता एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र देश में एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित हो सके।
ये लोग रहे मौजूद
राकेश शर्मा, करतार सिंह चैहान, डिंपल आनंद, अमित त्यागी, महेश अवाना, नीरज चैधरी, गौतम शर्मा, प्रदीप चैहान, पुनीत धड़कन, आशीष, एड.देवेंद्र चैहान, कमल शंकर, शिखा सिंह, मनोज चैहान, विपुल शर्मा, पंकज झा,जितेंद्र राजपूत, नीरज चैहान, शिवम पाठक, बबलू यादव,धर्मेंद्र चैहान, अर्पित गोयल, गोपाल गौड, राहुल शर्मा, राजीव उपाध्याय, अमित कुमार त्यागी, सुशीला अवाना,भगत भाटी, लक्ष्मी पटवाल, इंदिरा वति , ठाकुर अतुल सिंह, आकाश चैहान, नोएडा प्राधिकरण से उप महाप्रबंधक विजय रावल, उमेश कुमार, राजीव कुमार, अमित शर्मा, बिजली विभाग के अफसर सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी के निवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: आरडब्ल्यूए की शानदार पहलः एक्यूपंक्चर शिविर का सीधे मिल रहा स्वास्थ्य को लाभ

