नोएडा विधायक पंकज सिंह आम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए शहर में घूम घूमकर लोगों से मुलाकात की और जाना की कहाँ कहाँ क्या क्या समस्या बनी हुई है। उनके निस्तारण के लिये अफसरों को निर्देश भी दिए, उन्होंने शहर के कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान जनसमस्याओं के समाधान और सामुदायिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। जो भी समस्याएं उनके सामने बताएँगेँ उनको विस्तार से सुना और लोगो से वादा की आखिर जल्द ही उनका निस्तारण कराया जाएगा।
सेक्टर-55 और सेक्टर-62 पहुंचे
विधायक पकंज सिंह ने सेक्टर-55 और सेक्टर-62 के रजत विहार बी ब्लॉक में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के सदस्यों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों में उन्होंने सेक्टरों की प्रमुख समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए प्रभावी योजनाओं पर चर्चा की। विधायक ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा और सेक्टरों के विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
फ्री मेगा हेल्थ मेला में भी पहुंचे
हर साल की भांति इस साल भी सेक्टर-12 में आयोजित फ्री मेगा हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। इसका का शुभारंभ करते हुए विधायक पंकज सिंह ने डायबिटीज के बढ़ते मामलों को देश के लिए एक गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती डायबिटीज सभी आयु वर्ग को प्रभावित कर रही है। इस चुनौती का समाधान सामूहिक प्रयास और जागरूकता के माध्यम से ही संभव है। बता दें कि यह स्वास्थ्य मेला नोएडा डायबिटिक फोरम द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सैकड़ों नागरिकों ने इस मेले का लाभ उठाया।