modinagar news विधायक डॉ0 मंजू सिवाच व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मंगलवार को गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र गोविन्दपुरी में वन स्टॉप सेंटर यूनिट-2 का शिलान्यास किया।
विधायक डॉ0 मंजू सिवाच ने कहा कि महिलाओ के लिए एक छत के नीचे न्याय मिल सकें और जो महिलाए थाने में जाकर घबराती हैं। वह वन स्टॉप सेंटर यूनिट-2 में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
ब्लॉक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह ने कहा कि जो महिलाए गाजियाबाद नहीं जा सकती थीं। उन्हें
इसकी बहुत ही आवश्यकता थी ताकि वह वन स्टॉप सेंटर में प्रार्थना पत्र देकर अपनी सभी समस्याओं का समाधान करा सकती हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधीकरण गाजियाबाद के पैनल अधिवक्ता संजय मुदगल ने बताया कि मोदीनगर को यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि मिली है। वन स्टॉप सेंटर यूनिट-2 में पुलिस, डॉक्टर, सक्षम अधिकारी व अधिवक्ता मिलकर महिलाओं को एक ही छत के नीचे न्याय दिलवाने में मदद करेंगे। इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज दिपाली, गुंजन, राजस्व एंव सिविल बार एशोसिएशन अध्यक्ष सुधीर वशिष्ठ, सचिव संजय मुदगल, विक्रम वर्मा एडवोकेट, रेखा गोस्वामी, मृदुल सपना, कीर्ति, नीलम वर्मा, राहुल, सुजल, स्वास्थ्य विभाग, विधिक सेवा, एंव पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
modinagar news