दादरी में बुनियादी विकास कार्यों की विधायक ने रखी नींव

दादरी। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने विकास कार्य को आगे बढाते हुए कई कार्याें की नींव रखी है। विधायक के अथक प्रयासों और प्रस्ताव पर नगर पालिका परिषद दादरी के विभिन्न वार्डों में वर्षों से प्रतीक्षित बुनियादी विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। इन विकास कार्यों का मूल उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित, आधुनिक एवं सुदृढ़ बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित करना है। मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के अंतर्गत इस प्रकार की पहल दादरी नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगी।

बोलें विधायक तेजपाल नागर
दादरी विधायक ने कहा प्रत्येक नागरिक को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है। मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के माध्यम से गली-नाली एवं सड़क निर्माण कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। यह कार्य केवल निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि जनता को दी जा रही सुविधाओं और विकास की गारंटी है। आने वाले समय में दादरी को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

 

प्रमुख विकास कार्य

वार्ड संख्या-12ः वैष्णवी की दुकान से राजेश के मकान तक गली के अंत तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसकी लागत ₹32.48 लाख है।
वार्ड संख्या-07ः मोहल्ला रेलवे रोड, अंसरात के मकान से रामकिशोर के मकान तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसकी लागत ₹5.30 लाख है।
वार्ड संख्या-11ः मोहल्ला नियादर गंज में जी.टी. रोड से बालाजी मन्दिर तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसकी लागत ₹13.05 लाख

 

स्थानीय लोगों को ये होगा लाभ

गली और नालियों के निर्माण से क्षेत्र में जलभराव एवं गंदगी की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। सी.सी. रोड बनने से आवागमन सरल, सुगम और सुरक्षित होगा। मोहल्लों की स्वच्छता, सुंदरता और समग्र वातावरण में अभूतपूर्व सुधार आएगा। मजबूत बुनियादी ढाँचा नागरिकों के जीवनस्तर को ऊँचा उठाएगा और आने वाले समय में स्वास्थ्य व स्वच्छता की नई गाथा लिखेगा। इन योजनाओं का लाभ केवल वर्तमान पीढ़ी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियाँ भी इनसे समान रूप से लाभान्वित होंगी।
कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य

इस अवसर पर दादरी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित, एचके शर्मा, आरके चैधरी, लत्व शर्मा, अभिषेक कौशिक, रामनिवास विधूड़ी, मान रावल, रामेश्वर वसल, ब्रहम पंडित रघुवीर शर्मा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: अलग अलग सोसाइटियों में जनता की समस्या जानने पहुंचे विधायक पंकज सिंह, जानें क्या क्या बताई गई समस्याएं

यहां से शेयर करें